भारतीय संस्कृति का पर्यावरण संरक्षण का दर्शन . स्वर्णिम सावन महोत्सव 2024
नई दिल्ली :- स्वर्णिम श्रावण अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है यह आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक सिद्ध पीठ सनातन शिव मन्दिर सभा गिरनार पर्वतए नॉर्थ वेस्ट मोती बागए फेस.1 नई दिल्ली में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में श्रावण मास में प्रतिदिन सवा लाख रूद्री पाठ 108 ब्राह्मणों द्वारा किया जा रहा है । प्रतिदिन पंचगव्य पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवम् पूजन अर्चना की जारही है । प्रत्येक सोमवार रात्रि जागरणए शिव कीर्तन एवम् भजन का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ श्री अजय यागनिक द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए श्रावण संकल्प श्री इंद्रेश कुमार जी के माध्यम से किया गया । मन्दिर समिति के अध्यक्ष महंत श्री आनंदेश्वरानन्द जी महाराज जी ने बताया कि यह मन्दिर लगभग 700 साल पुराना है और इस मन्दिर में भगवान शिव साक्षात शिवलिंग के रूप मे है। इस वर्ष पंचगव्य पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं पूजन अर्चना करना अपने आप में सर्वपुण्यदायी होगा । उन्होंने कहा की श्रावण मास के इस पुण्य अवसर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक स्वरूप एवं पर्यावरण संरक्षण का दर्शन होगा । कार्यक्रम के आचार्य पंडित रोहित नोटियाल जी ने बताया कि विश्व के प्रथम पंचगव्य पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक का अद्देश्य घर.घर गौ माताए घर.घर तुलसी और भारत माँ को प्रतिष्ठित करना है कार्यक्रम का सयोंजन माँ अंबिका जी एवं माँ लाड़ली सरकार रानी जी के सरंक्षण एवं लोकेश शर्मा , सतीश स्वामी व अजय पंवार एवं इंद्रदेव त्रिपाठी जी की देख रेख में किया जाएगा ।